Axis Bank My Zone Credit Card: इस कार्ड से ऑनलाइन फ़ूड ऑर्डर पर जबर्दस्त छुट मिलेगी

Axis Bank My Zone Credit Card:- एक्सिस बैंक भारत में टॉप बैंकों में से एक है। यह अपने ग्राहकों को कई तरह के क्रेडिट कार्ड और अन्य सुविधाएं प्रदान करता है। इस पोस्ट में हम Axis Bank My Zone Credit Card के Benefits, Eligibility, Documents और Application Process पर नजर डालेंगे।

Axis Bank My Zone Credit Card
Axis Bank My Zone Credit Card

Axis Bank My Zone Credit Card

Axis Bank My Zone Credit Card एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसे युवाओं और छात्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए लॉन्च किया गया है। यदि आप Axis Bank My Zone Credit Card लेते हैं तो आपको इसके द्वारा प्रत्येक लेनदेन पर Reward Points मिलेंगे जिन्हें रुपयों में बदला जा सकता है। यह मूवी टिकट, फूड बुकिंग, शॉपिंग आदि पर शानदार उपहार देता है।

Axis Bank My Zone Credit Card Benefits

Axis Bank My Zone Credit Card के फायदे लाजवाब है। इसके कुछ बेनिफिट नीचे दिए गए हैं।

  1. यदि आपके पास यह क्रेडिट कार्ड है तो वह आप कुछ चुनिंदा एयरपोर्ट्स पर हर साल 4 बार एयरपोर्ट लाउंज का उपयोग फ्री में कर सकते हैं।
  2. आप भारत के चार हजार से ज्यादा रेस्टोरेंट्स में 20% से अधिक का डिस्काउंट पा सकते हैं।
  3. कार्ड होल्डर पेटीएम पर एक मूवी टिकट बुक करके एक और मूवी टिकट मुफ्त में पा सकते हैं।
  4. अगर आपके पास यह कार्ड है तो आप ऑनलाइन और बॉक्स ऑफिस मूवी टिकट खरीदने पर 25% कैशबैक पा सकते हैं।
  5. मेरी माय जोन कार्ड का उपयोग करके ₹400 से ₹4000 के बीच पेट्रोल या डीजल खरीदते हैं तो आपको ढाई प्रतिशत की छूट मिलेगी।
  6. आपको 1 साल का Sony Liv Premium Membership फ्री में मिलेगा।

Axis Bank My Zone Credit Card Eligibility

ऐक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड के पात्र होने के लिए आपको कुछ पात्रता मानदंडों का पालन करना होगा जो नीचे दिए गए हैं।

  • आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड में किसी अन्य व्यक्ति को ADD-ON की तरह जोड़ना चाहते हैं तो उसकी आयु 15 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • आपको भारत का निवासी होना चाहिए।
  • यदि आपको हर महीने सैलरी मिलती है या खुद के बिजनेस से फिक्स इनकम प्राप्त होती है तभी आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Axis Bank My Zone Credit Card Required Documents

Axis Bank My Zone Credit Card हेतु आवेदन करने के लिए आपके पास नीचे बताये गये Required Documents होने चाहिए।

  1. 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  2. हस्ताक्षर वाला राष्ट्रीय पहचान पत्र
  3. पते का प्रमाण :- राशन कार्ड या बिजली बिल
  4. पैन कार्ड, फॉर्म 16 या ITR स्टेटमेंट
  5. सैलरी, रोजगार का प्रमाण या बिजनेस डिटेल्स का प्रमाण
  6. पिछले 3 महीने का सैलरी स्टेटमेंट

Axis Bank My Zone Credit Card Application Process

आप ऐक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया बहुत आसान है जिसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

स्टेप 1 – सबसे पहले एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर जाएं। इसका डायरेक्ट लिंक आपको पोस्ट के नीचे मिल जाएगा।

स्टेप 2 – वेबसाइट ओपन करने के बाद थोड़ा नीचे कॉल करें और Credit Cards के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3 – अब आपके सामने ऐक्सिस बैंक क्रेडिट के सभी कार्ड की एक लिस्ट दिखाई देगी इसमें आपको Axis Bank My Zone Credit Card ढूंढना है और उसके नीचे दिख रहे Apply Now बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 4 – अब आपसे एक सवाल पूछा जाएगा : Are you an existing Axis Bank customer? यदि आप एक्स एक्सिस बैंक के कस्टमर है तो Yes पर क्लिक करें अन्यथा No पर क्लिक करें।

स्टेप 5 – इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर, पैन नंबर, पिन कोड और मासिक कमाई बतानी होगी। सारी डिटेल भरने के बाद Next पर क्लिक करें।

स्टेप 6 – अब आपके सामने और फॉर्म खुलकर आएगा। इसमें आपको सारी डिटेल सही-सही भरनी होगी और आवश्यक डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होंगे।

स्टेप 7 – यह सब हो जाने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 8 – अब बैंक के Approval के लिए इंतजार करें। बैंक द्वारा अप्रूवल मिलने के बाद आपका क्रेडिट कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाएगा।

जरुरी लिंक्स – लाइफ फ्री क्रेडिट कार्ड

Apply for AU Bank LIT Credit Card

Official Website 

Join Telegram for More Updates

Final Word

इस आर्टिकल में हमने Axis Bank My Zone Credit Card के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और एप्लीकेशन प्रोसेस पर बात की। एक नया क्रेडिट कार्ड लेने के लिए यह लेख आपकी बहुत हेल्प कर सकता है। आप हमारी वेबसाइट पर कई अन्य क्रेडिट कार्ड की जानकारी भी देख सकते हैं।

Leave a Comment