AU Bank LIT Credit Card:- दोस्तों AU Small Finance Bank भारत का जाना-माना प्राइवेट बैंक है जो कि ग्राहकों को कई तरह के क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करता है जिनमें AU Bank LIT Credit Card काफी पॉपुलर है। यह कार्ड ग्राहकों को पर्सनल फायदे देता है। इसमें कस्टमर अपनी लाइफ स्टाइल के आधार पर सुविधाओं को चालू या बंद कर सकते हैं।
यह भारत का पहला कस्टमाइजेबल क्रेडिट कार्ड है जिसका मतलब है कि आप इसे अपने फायदे और जरूरतों के अनुसार अनुकूलित कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम AU Bank LIT Credit Card के फायदे, पात्रता, जरूरी दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया पर चर्चा करेंगे।

AU Bank LIT Credit Card Benefits
AU Bank LIT Credit Card अपने उपयोगकर्ताओं को कई लाभ प्रदान करता है जिसके कारण यह हर किसी के लिए उपयोगी कार्ड बन जाता है। AU Bank LIT Credit Card के कुछ प्रमुख फायदे नीचे बताए गए हैं।
Lifetime Free Card : इस Credit Card के लिए आपको कोई एनुअल फीस नहीं देनी होगी।
Shoppers Reward : क्रेडिट कार्ड सभी ऑनलाइन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय लेनदेन पर 10 गुना या 5 गुना Reward Points पॉइंट प्रदान करता है। आप रोमांचक ऑफ़र प्राप्त करने के लिए रिवार्ड पॉइंट्स को खर्च कर सकते हैं।
Fuel Surcharge Waiver : उपयोगकर्ता 400 रुपये से 5000 रुपये के बीच लेनदेन पर 1% तक Fuel Surcharge Waiver प्राप्त कर सकते हैं।
Milestone Cashback : आप अपने प्रत्येक खर्च पर कैशबैक कमा सकते हैं। आप 100 रुपये खर्च करने पर 1% कैशबैक और हर 30 दिन की अवधि में अधिकतम 500 रुपये कैशबैक कमा सकते हैं। आप 90 दिनों में तीन बार 2% तक का कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं।
Category Cashback : यूजर्स यात्रा, भोजन, किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स पर खर्च करके 5% कैशबैक कमा सकते हैं। वे ₹100 खर्च करने के लिए 1 Reward Point प्राप्त कर सकते हैं और अधिकतम कैशबैक वे हर 30 दिनों में ₹1000 कमा सकते हैं।
Airport Lounge Access : क्रेडिट कार्ड Airport Lounge Access प्रदान करता है जो 90 दिनों में 4 विज़िट तक सीमित है।
Fun and Fitness Membership: कार्ड एंटरटेनमेंट और फिटनेस के लिए मेंबरशिप प्लान ऑफर करता है जिसमें ZEE5 मेंबरशिप और Amazon Prime मेंबरशिप मिलती है।
Zero Loss Card Liability Cover : इसकी बदौलत यूजर्स को किसी भी नुकसान या चोरी हुए कार्ड के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा। उन्हें 1.5 लाख रुपये की क्रेडिट शील्ड भी मिलेगी।
AU Bank LIT Credit Card Eligibility Criteria
AU Bank LIT Credit Card के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक के पास Fixed Monthly Income होनी चाहिए।
AU Bank LIT Credit Card Required Documents
AU Bank LIT Credit Card के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज नीचे बताये गये हैं।
- आधार कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट
- बैंक स्टेटमेंट
AU Bank LIT Credit Card Application Process
यदि आप AU Bank LIT Credit Card लेना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और AU 0101 App डाउनलोड करें।
स्टेप 2: ऐप को डाउनलोड करने के बाद क्रेडिट कार्ड के सेक्शन में जाएं।
स्टेप 3: अब यहां आपको AU Bank LIT Credit Card पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4: इसके बाद Apply Now पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब फॉर्म में पूछी के डिटेल्स को सही-सही भरें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
स्टेप 6: इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें।
स्टेप 7: इस तरह आप एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाएगा। AU Small Finance Bank द्वारा जल्द ही आपसे contact किया जाएगा और आपके कार्ड को approve कर दिया जाएगा।
जरुरी लिंक्स – लाइफ फ्री क्रेडिट कार्ड
Apply for AU Bank LIT Credit Card
Join Telegram for More Updates
Final Word – लाइफ फ्री क्रेडिट कार्ड
तो दोस्तों यह था हमारा AU Bank LIT Credit Card पर आधारित पूरा आर्टिकल जिसमें हमने इस कार्ड के Benefits, Eligibility, Required Documents, Application Process आदि विषयों पर चर्चा की हमें उम्मीद है कि है आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और यदि आप रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो अभी AU Bank LIT Credit Card के लिए आवेदन करें।
ऊपर बताई गयी जानकारी आपको पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और हमारी वेबसाइट के Telegram चैनल व WhatsApp Group को जरुर ज्वाइन कर लें. धन्यवाद