Post Office Account Opening: भारत सरकार देश भर में डाकघरों के महत्व को बनाए रखने के लिए कई तरह की रणनीतियां अपनाती है। इस कारण से, अधिकांश सरकारी कार्यक्रमों का लाभ केवल Post Office Account के माध्यम से जनता को उपलब्ध कराया जाता है। यदि आपके पास बैंक खाता नहीं है तो आप Online Post Office Account आसानी से बना सकते हैं।

Post Office Account Opening
अगर आप सिर्फ डाकघर में खाता खोलते हैं तो आजकल सरकार आपको कई सुविधाएं प्रदान करती है। यदि आप डाकघर में खाता खोलना चाहते हैं, तो आप इस लेख में post office account opening online सीख सकते हैं। इसके अलावा हमने इस पोस्ट में Post Office Account Balance Enquiry By SMS के के बारे में बताया है।
Post Office Account Required Eligibility
पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने के लिए आवश्यक पात्रता नीचे बताई गई है:
- आपकी आयु 10 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
- सरकार मानसिक बीमारी से पीड़ित व्यक्ति भी Post Office Account खोल सकता है।
- डाकघर में दो या तीन व्यक्ति मिलकर ग्रुप खाता खोल सकते हैं। जिसमें सभी सदस्यों की हिस्सेदारी समान होगी।
- पोस्ट ऑफिस संस्थागत खाते, समूह खाते, अधिकारी क्षमता खाते या सुरक्षा खाते खोलने की अनुमति नहीं देता है।
पोस्ट ऑफिस बैंक अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
पोस्ट ऑफिस में बैंक खाता खोलने से पहले यह जान लीजिए कि पोस्ट ऑफिस बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए जिनके नाम नीचे बताये गये हैं:
- Aadhar Card
- फोटो युक्त राशन कार्ड
- पासपोर्ट (जरूरी नहीं है)
- पहचान पत्र
- बीपीएल कार्ड या मनरेगा जॉब कार्ड
- 10वीं की मार्कशीट (जरूरी नहीं है)
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Post Office Account Opening
Online Post Office Account खोलना काफी आसान है। वयस्क और नाबालिग दोनों बिना किसी परेशानी के ऐसा कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस के नियमों के अनुसार खाता खोलकर, आप आसानी से उसमे पैसे जमा कर सकते हैं और डाकघर द्वारा निर्धारित ब्याज भी पा सकते हैं।
Post Office Account Opening करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे :-
- इसके लिए सबसे पहले नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाएं।
- डाकघर जाकर आपको वहां से डाकघर बचत खाता खोलने का फॉर्म प्राप्त लेना होगा। आप Post Office Account Opening Form को डाउनलोड भी कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
- इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारी भरनी है:- नाम, पिता का नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी।
- सभी जानकारियों को सही-सही भरने के बाद संबंधित दस्तावेजों की एक कॉपी फॉर्म के साथ अटैच करनी होगी।
- दस्तावेजों को संलग्न करने के बाद यह फॉर्म डाकघर में जाकर संबंधित अधिकारी को जमा करना चाहिए।
- इसके बाद आप डाकघर द्वारा तय की गई राशि जमा करके अपना खाता खोल सकते हैं।
चलिए अब जान लेते हैं कि Post Office Account Opening Form Download करने का प्रोसेस क्या है।
Post Office Account Opening Form Online
- यदि आप डाकघर में खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं तो PDF Download पर क्लिक करें।
- फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करें।
- इसके बाद फॉर्म का प्रिंट निकाल लें और उसे ठीक तरह से भरकर पोस्ट ऑफिस में जमा कर दें।
Online Post Office Account Activate
इंटरनेट बैंकिंग के लिए पोस्ट ऑफिस अकाउंट को एक्टिवेट कैसे करें? इसके लिए विस्तृत प्रोसेस निचे दिया गया है:
- पोस्ट ऑफिस में बैंक अकाउंट ओपन फॉर्म जमा करने के 48 घंटों के भीतर आपको मोबाइल नंबर पर India Post की ओर से एक SMS प्राप्त होगा।
- एसएमएस प्राप्त होने के बाद Post Internet Login के पोर्टल पर जाएं और New User Activation के ऑप्शन पर क्लिक करें।

- Customer Id और Account Id भरें। (पासबुक के पहले पेज पर दी गई सीआईएफ आईडी ही Customer Id है और अकाउंट का नंबर ही Account Id है)।
- ये सब भरने के बाद Continue पर क्लिक करें।

- अब अगले पेज में अपना इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन और लेनदेन पासवर्ड सेट करें।
- इसके बाद आपसे कुछ आसान से Security Questions पूछे जाएंगे जिनका जवाब हर कोई दे सकता है।
Post Office Account Login कैसे करे?
Post Office Account Login करने के लिए DOP eBanking पोर्टल पर जाएं और यहाँ अपनी ‘User ID’ व अन्य जानकारी दर्ज करके लॉगिन करें। इसके बाद आप इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे।
- भुगतानकर्ता को प्रबंधित कर सकते हैं।
- डीओपी के भीतर फंड ट्रांसफर शुरू कर सकते हैं।
- पीपीएफ निकाल सकते हैं।
- अनुसूचित लेनदेन देख सकते हैं।
- पीपीएफ अंशदान या ऋण चुका सकते हैं।
- आरडी जमा कर सकते हैं।
- सभी लेनदेन और अधूरे लेनदेन देख सकते हैं।
- इनके अलावा आप लॉगिन और लेनदेन पासवर्ड भी बदल सकते हैं।
Post Office Account Rules
- Post Office Saving Account भी बैंक खाते के समान होता है, लेकिन इसमें 4% तक की इंटरेस्ट रेट होती है।
- आपके खाते में पास कम से कम रु 50 रखना जरूरी है।
- यदि खाताधारक कोई अतिरिक्त राशि जमा करता है, तो उस स्थिति में जमा राशि वापस कर दी जाएगी। ब्याज दर केवल डाकघर बचत खाता खोलने की तारीख से निकासी की तारीख तक लागू है।
- यदि एमआईएस सीबीएस डाकघर में है, तो मासिक ब्याज दर राशि किसी भी सीबीएस डाकघर में खोले गए बचत खाते में जमा की जा सकती है।
- खाताधारक द्वारा जमा पर अर्जित ब्याज पूरी तरह से टैक्स योग्य है।
- यदि खाताधारक हर महीने ब्याज दर का दावा नहीं करता है, तो कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा।
- डाकघर बचत खाते से ब्याज डाकघर या ईसीएस में उपलब्ध खाते से ऑटो क्रेडिट के माध्यम से निकाला जा सकता है।
Post Office Account Balance Enquiry By SMS
SMS द्वारा अपने पोस्ट ऑफिस अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए आपको SMS FACILITY को शुरू करना पड़ेगा। इसके लिए सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738062873 पर REGISTER टाइप करके एक एसएमएस भेजना होगा। इसके बाद जब भी अपना बैंक बैलेंस देखना चाहे तब BAL लिखकर इसी नंबर पर एसएमएस भेज दें। आपको बैंक अकाउंट की शेष राशि की जानकारी एसएमएस के द्वारा भेज दी जाएगी।
How to Check Post Office Account Balance
एसएमएस द्वारा बैलेंस जांचने की प्रक्रिया ऊपर बतायी गई है। इसके अलावा आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ऐप पर भी बैंक बैलेंस देख सकते हैं।
- अपने मोबाइल पर IPPB MOBILE APP डाउनलोड करें और अपना अकाउंट नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको वेरिफाई करना होगा।
- ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद साइन इन करने के लिए mPIN सेट करें।
- अब डैशबोर्ड सेक्शन में आप अपने पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
Final Word
मैंने इस लेख में इंडिया पोस्ट बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी दी है। इससे अच्छी जानकारी आपको इन्टरनेट पर कहीं नहीं मिलेगी। आशा करता हूँ कि आप इसे पढ़कर सफलतापूर्वक बैंक खाता खोल पाएंगे। धन्यवाद।
FAQs for Post Office Account Opening
मेरी ‘Customer ID’ क्या है?
Ans. Customer ID एक 9 Digit का अंक है जो आपकी Post Office Bank Account Passbook के पहले पेज पर लिखी होती है.
DOP Internet Banking Register कैसे करें?
Ans. DOP Internet Banking Register करने के लिए अपनी होम ब्रांच पर विजिट करें और इसके लिए आवेदन फॉर्म भरें साथ में सभी जरुरी दस्तावेज इसके साथ अटेच करके जमा कर. अगले दिन आपकी DOP Internet Banking सेवा चालू हो जाएगी.
क्या Post Office Savings Account Online Open कर सकते है?
Ans. नही, India Post Office Savings Account Online Open नही कर सकते है.